गाजीपुर, जुलाई 5 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय पर महीनों से खाली पड़े पशुचिकित्सक और कर्मियों की कमी के कारण पशुओं का समुचित टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और पशुओं में बीमारियां फैल रही हैं। बदलते मौसम के चलते मानव के अलावा पशुओं पर भी असर पड़ रहा है। जिससे पशु बीमार पड़ रहे हैं। जिसकी वजह से पशुपालकों की बेचैनी बढ़ गई है। खासकर ठंड गर्म के असर से खुरपका, मुंहपका, डायरिया जैसी गंभीर बीमारी का असर दिखाई पड़ रहा है। क्षेत्र के गांव प्रधान आकाश राय, किसान अजय कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, संजय राय, लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य पशुपालकों ने बताया कि यहां पर चिकित्सा के अभाव में पशुओं का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। जिससे पशु हाथ से बाहर हो रहे है। बताया कि ब्लॉक मुख्यालय में...