पटना, मई 18 -- बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने फार्मासिस्ट की परीक्षा की तिथि एक बार फिर घोषित की है। आयोग के प्रभारी सचिव ने नोटिस जारी कर फार्मासिस्ट की संभावित परीक्षा 4 जून से होने की बात कही है। विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (जेनरल सर्जन, फिजिशियन) की परीक्षा की संभावित तिथि 31 मई घोषित की गई है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने परीक्षा की तिथि प्रकाशित होने पर हर्ष व्यक्त किया है। कहा कि इससे पहले परीक्षा की तिथि 3 मई को घोषित की गई थी। किसी कारण से इसे रोक दी गई। परीक्षा के जरिये 2473 पदों पर नियुक्ति हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...