बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष गिरजेश सेन की अध्यक्षता में रविवार को हर्दिया चौराहा स्थित एक सभागार में हुई। बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही सांगठनिक मजबूती के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। फारूक अब्दुल्ला को आईटी सेल का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। एसोसिएशन के महासचिव वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बहादुरपुर ब्लाक से सूरज चौहान, बनकटी अब्दुर्रशीद, गौर संतोष सोनकर, कुदरहा रमेश निराला, परशुरामपुर आत्माराम वर्मा, रामनगर सुनील चौधरी, रूधौली अश्विनी, सल्टौआ गोपालपुर विशालमणि त्रिपाठी, साऊंघाट अनूप चौरसिया, विक्रमजोत रवि प्रकाश श्रीवास्तव, दुबौलिया ब्लॉक का सत्येंद्र सेन को अध्यक्ष घोषित किया गया। जिलाध्यक्ष गिरजेश सेन ने घोषित ब्लॉक अध्यक्षों से कहा है कि वह 15 दि...