लखनऊ, फरवरी 6 -- लखनऊ, संवाददाता। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कर्तव्य भूषण रंगभारती सम्मान से बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट अजय कुमार पांडेय को अलंकृत किया। रंग भारती संस्था के अध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश सचिव व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो. के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय पांडेय को सामाजिक गतिविधि में उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरुवार को मंत्री के सरकारी आवास पर सम्मानित किया गया है। सम्मान मिलने पर बलरामपुर के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश, सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...