बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की समीक्षा बैठक पचपेड़िया स्थित जिला कार्यालय में हुई । अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गिरिजेश सेन ने बताया कि 16 अक्तूबर को संगठन का छठवां स्थापना दिवस गाजियाबाद में होगा। महासम्मेलन में बस्ती से सर्वाधिक भागीदारी रहे। मध्य प्रदेश फार्मेसी कौंसिल से जारी पत्र की प्रशंसा करते हुए श्रीसेन ने उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल को भी इसी प्रकार का पत्र जारी करते हुए फार्मेसी व्यवसाय की शुचिता बनाए रखने की मांग की। कहा कि फार्मासिस्टों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कर फार्मेसी एक्ट 1948 को पूर्ण रूप से लागू कराया जाए। दवाइयों का वितरण फार्मासिस्टों से ही कराया जाए, गैर फार्मासिस्ट से वितरण कराए जाने पर दंड व जुर्माना की अधिसूचना जारी की जाए। प्रदेश सचिव विजय पांडेय ने समस्याओं के निराकरण क...