मिर्जापुर, जनवरी 21 -- हलिया। ब्लॉक मुख्यालय पर से बुधवार को फार्मर रजिस्ट्री प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। फार्मर रजिस्ट्री प्रचार प्रसार वाहन विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों में घूम कर किसानों को ऑनलाइन फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक करेंगे। एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया,ग्राम प्रधान थोथा राजेश यादव, ग्राम प्रधान गुर्गी रमेश मौर्या ने संयुक्त रूप से फार्मर रजिस्ट्री प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री प्रचार वाहन ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित करेंगे। किसान फार्मर रजिस्ट्री सहज जन सेवा केंद्र,अपने बाइलपर एप डाउन लोडकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...