शामली, नवम्बर 7 -- फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान के पांचवें दिन शुक्रवार को लेखपाल लोकेश सैनी ने चौसाना कस्बे में घर-घर जाकर एवं जनप्रतिनिधिया-व्यवसायियों से सम्पर्क कर फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा लोगो से फार्मर रजिस्ट्री कराने पर बल दिया। बता दें कि अगेती गेहूं की बुवाई में व्यस्तता के कारण पंचायत सचिवालय कैंप में किसानों की उपस्थिति कम रही । जिस कारण अब अधिकारियों ने लोगो की मदद लेकर जागरूकता अभियान चलाया ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री को कराया जा सके। लेखपाल लोकेश सैनी ने फार्मर ने अब फार्मर रजिस्ट्री का कार्य फील्ड में जाकर कराना शुरू कर दिया है । उधर शुक्रवार को एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी ने राशन डीलरों की बैठक लेकर रजिस्ट्री अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री...