आजमगढ़, जनवरी 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। फार्मर रजिस्ट्री के लिए जनपद के किसान परेशान हैं। खतौनी के डाटा में संशोधन न होने से प्रक्रिया लटकी हुई है। जनपद में अभी तक करीब 65 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पायी है। 50 हजार से अधिक किसानों का डाटा मिसमैच होने के कराण लटका हुआ है। किसानों के आधार और खतौनी में नाम मिसमेच होने से समस्या आ रही है। जनपद में करीब 8.27 लाख पंजीकृत किसान हैं। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री न होने पर वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित हो सकते हैं। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जानी हैं। किसानों के आधार, बैंक पासबुक, खतौनी से संबंधित पूरा डाटा डिजिटल प्लेट फार्म पर दर्ज किया जाना हैं। प्रक्रिया पूरी होने बाद ...