भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवादददाता। तिलकामांझी स्थित संयुक्त कृषि भवन में सोमवार को फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक (शष्य) भागलपुर प्रमंडल, शैलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा प्रेम शंकर प्रसाद, उप परियोजना निदेशक, आत्मा प्रभात कुमार सिंह एवं विपुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मंच का संचालन एवं तकनीकी सत्र में विपुल कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री बनाने के बारे में बताया कि यह एग्री-स्टैक परियोजना का एक महत्वपूर्ण घटक है। जिसका उद्देश्य राज्य में कृषि सेवाओं को अधिक आधुनिक, सरल और प्रभावी बनाना है। इसके तहत प्रत्येक किसान का फार्मर आईडी तैयार किया जाता है, जिसमें किसान की जमीन संबंधी विवरण, आधार संख्या क...