गाज़ियाबाद, जून 30 -- गाजियाबाद,संवाददाता। कृषि विभाग ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए अभियान शुरू किया है। यह अभियान 30 जुलाई तक चलाया जाएगा। विभाग ने अभी तक 32 हजार 330 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई है। कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी अनिवार्य है। योजना की 20 वीं किस्त अगस्त में जारी की जाएगी। जिसको देखते हुए विभाग ने अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री करने का निर्णय लिया है। किसानों को सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों का ही गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में किसान लाभ ले सकेंगे। विभाग के कर्मचारी तहसील व जिला स्तर पर कैंप...