बदायूं, नवम्बर 30 -- बदायूं। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने पर जोर दिया जा रहा है। शनिवार को डीडी कृषि ने दातागंज तहसील क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही कर्मचारियों से प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। डीडी कृषि ने फार्मर रजिस्ट्री के लिये गांवों में लगाये गये कर्मचारियों से पूर्ण मनोयोग से काम करने को कहा है, साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। डीडी ने कर्मचारियों से कहा कि शतप्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करानी है। फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...