बदायूं, जुलाई 15 -- डीडी कृषि ने जनसेवा केंद्र संचालकों को फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। डीडी ने जनसेवा केंद्र संचालकों के विभिन्न प्रश्नों का भी जवाब दिया। डीडी कृषि मनोज कुमार ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरह से उपलब्ध हो सकेगा। ऋण, केसीसी आदि सुगमता से मिलेगा। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में भी आसानी होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए भी फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...