मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्रगति लाने का निर्देश दिए। चेतावनी दी कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति लायी जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहाकि फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उ्ददेश्य सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें। डीएम ने कृषि निवेश और आपदा सम्बंधी अन्य लम्बित मामलों के भुगतान को भी कराने का निर्देश दिए। उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी साधन सहकारी समितियों पर पंचायत व ग्राम सचिवों की ड्यूटी लगाई ताकि जो किसान उर्वरक लेने के लिए समितियों आ रहे उनका फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक प्रपत्र ले कर बनाया ज...