गंगापार, फरवरी 24 -- महाकुम्भ की वजह से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य धीमी गति से चल रहा है। अब तक तहसील मेजा के लगभग 44 फीसदी किसान ही फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करा सके हैं। विषय वस्तु विशेषज्ञ अभिषेक मिश्र ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 395 गांवों के 82 हजार 237 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पा रहे हैं, इन किसानों में अब तक 35406 का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा कई किसानों के आधार मोबाइल से नहीं जोड़ा सका है, जिससे उनका फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो सका है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पिछड़ने की कई वजह है, शुरुआती दौर में सर्वर की समस्या रही, जिससे किसानों को अपने कागजात ऑनलाइन कराने में काफी दिक्कते हुई। ऑनलाइन करने वाले दुकानदार परेशान रहे। वह दिन की अपेक्षा यह कार्य रात के समय करते रहे। महाकुम्भ की वजह से एसड...