संतकबीरनगर, नवम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने जिले के किसानों के भूलेख विवरण को पंजीकृत कर फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि अब तक पीएम किसान सम्मान के लाभार्थी दो लाख 79 हजार 50 हैं। इसके सापेक्ष एक लाख 31 हजार 765 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराया जा चुका है। प्रदेश में जनपद की प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिसके लिए 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक अभियान चलाते हुए छूटे हुए किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री कराया जाना है। तीनों तहसील स्तर से राजस्व लेखपाल, जन सुविधा केंद्र एवं वालंटियर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री अभियान के रूप में कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने से किसानों की अलग-अलग स्थान पर भूमि खतौनी विवरण एक अभिलेख के रूप में ...