मधुबनी, जनवरी 2 -- रहिका,निज संवाददाता। डिजिटल इकोसिस्टम के तहत फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने को लेकर नगर भवन में राजस्व कर्मियों एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी व किसान सलाहकारों को एडीएम मुकेश रंजन की अध्यक्षता में बैठक कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम ने कहा कि दो चरण में जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने का काम किया जाएगा।पहला चरण 6 से 9 तक तथा दूसरा अभियान चार दिन तक चलेगा।डीएओ ललन कुमार चौधरी ने कृषि विभाग के पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को फार्म रजिस्ट्री आईडी बनाने में पूरी सहभागिता लेने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम में राजस्व कर्मियों को एग्री स्टैक बकैट के सूचीबद्ध किसानों को फार्म रजिस्ट्री आईडी बनाने के सभी पहलुओं पर फोकस कर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में सहायक उप निदे...