मधुबनी, जनवरी 11 -- झंझारपुर। अनुमंडल के दीप गांव स्थित कृषि कार्यालय परिसर में फार्मर आईडी बनाने को लेकर रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में किसानों ने पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया। मौके पर राजस्व कर्मचारी ऋषि कुमार राकेश, राजा रहमानी तालीम मरकज, मो. अरबाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि कलाम रेल, कृषि सलाहकार राज कुमार मंडल, एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर, विशेष सर्वेक्षण अमीन पूजा कुमार तथा लिपिक लालाबाबू मौजूद थे। कर्मियों ने बताया कि आगे कैम्प जारी रखने का फार्मर आईडी से संबंधित कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, बावजूद किसानों की सुविधा को देखते हुए आज कैंप संचालित किया जा रहा है। पूरे लखनौर प्रखंड में अब तक कुल 1500 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। किसानों ने कैंप जारी रहने पर संतोष जताया और शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की। ब...