मधेपुरा, जनवरी 11 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित फार्मर आईडी कैंप का नोडल पदाधिकारी ने शनिवार को निरीक्षण किया। नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट के साथ पंचायतों में लगाए गए कैंप का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया। मंगड़वारा पंचायत भवन में लगाए गए कैंप की व्यवस्थाओं और पंजीकरण प्रक्रिया का जायजा लिया। नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यह किसान रजिस्ट्री कैंप 6 से 21 जनवरी तक प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करना है ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने किसानों से निर्धारित समय-सीमा के अंदर अपना पंजीकरण कराने की अपील की। मौके पर बी...