अररिया, मई 29 -- अररिया, संवाददाता। जिला नियोजनालय द्वारा 30 मई यानी शुक्रवार को फारबिसगंज स्थित आईटीआई परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वकास से मिली जानकारी का हवाला देते हुए जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया कि निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण के निर्देशानुसार 30 मई को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला प्रस्तावित है। यह रोजगार मेला आईटीआई कॉलेज, फॉरबिसगंज के मैदान में आयोजित किया जा रहा है। बताया गया कि मेले का आयोजन जिला नियोजनालय द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय नियोजक और बाह्य नियोजकों के द्वारा दो हजार से अधिक रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 25 प्राइवेट कंपनियों ने रोजगार मेले में अपनी सहभागिता प...