अररिया, जून 19 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज के ढ़ोलबज्जा पावर सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ जाने से इस पावर सब स्टेशन से बुधवार की संध्या 4 बजे से शहर के मुख्य व रिहायशी इलाकों में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित है। जिससे उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में विधुत विभाग के शहरी जेई कैलाश कुमार ने बताया की ढ़ोलबज्जा पावर सब स्टेशन के शहरी क्षेत्र में हो रही बिजली आपूर्ति सिस्टम में खराबी आ जाने के कारण परेशानियां बढ़ गई है। बाधित बिजली आपूर्ति को चालू करने की कोशिश की जा रही है। शहरी क्षेत्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। शहर में बिजली आपूर्ति को लेकर फारबिसगंज पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की सप्लाई को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। करीब 4 बजे अपराह्न से शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर बिजली सप्...