अररिया, मई 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के एक गांव से एक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अपहृता की मां की लिखित शिकायत पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है।दर्ज प्राथमिकी में लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी 19 वर्षीया पुत्री को पांचों आरोपियों ने साजिश के तहत भगाकर ले गया। कहा कि आरोपियों ने घर में रखे बेटी की शादी के लिए नगद दो लाख रुपये एवं दो भरी सोने के जेवर एवं पांच भरी चांदी के जेवर रखा था, वो भी आरोपियों ने ले लिया। मामले की पुष्ठि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है,जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...