अररिया, फरवरी 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के किसान इनदिनों बाजार से यूरिया गायब होने से काफी परेशान में है। बहुत प्रयास के बाद भी अगर दुकानों में यूरिया मिलती है तो दुकानदार काफी ऊंचे दाम वसूल करते है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस संबंध में कांग्रेसी नेता अम्बरीश राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानदार मालामाल हो रहे है,वहीं किसान बेहाल होकर यूरिया के दर-दर भटक रहे है। उन्होंने बिहार सरकार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाजार में किसानों के लिए यूरिया की व्यवस्था करने की मांग की है। कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द बाजारों का निरीक्षण कर दुकानदारों पर कार्यवाही करें, अन्यथा बाध्य होकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ संघर्ष करने को आतुर होगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...