अररिया, नवम्बर 19 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार बाल मंच द्वारा बुधवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी के प्रांगण में मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता और मनीष राज के संयोजन में वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित जनों एवं बच्चों के द्वारा लक्ष्मी बाई की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण कर नमन किया गया। इस मौके पर श्री तिवारी ने बच्चों को लक्ष्मीबाई की जीवनी और वीरगाथा सुनाकर तथा अमर कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की लंबी-बड़ी वीर रस की कविता 'खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी' सुनाकर राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित किया। बताया कि राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है वहीं बच्चों ने भी देशभक्ति कविता-पाठ के बाद देशभक्ति गीत भी सुनाएं। सभी बच्चों को आयोजक के द्वारा पुरस्कार उपहार स्वरूप प्रदान क...