बागपत, अप्रैल 23 -- थाना पुलिस ने ग्राम खड़खड़ी में छह मार्च को हुए दो पक्षों के संघर्ष में एक युवक ने राइफल से फायरिंग की थी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लाइसेंसी राइफल को बरामद किया। खड़खड़ी गांव में छह मार्च को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था। इस मामले में एक युवक राइफल से फायरिंग कर रहा था। उसके फायरिंग करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुहैल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी राइफल बरामद की,जिससे उसने फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि उक्त राइफल गांव के पूर्व प्रधान गय्यूर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...