फरीदाबाद, जून 8 -- फरीदाबाद। 74वें पीसीके कप के फाइनल मुकाबले में फायर हंक्स ने ब्रैंड कैटल के खिलाफ 139 रन से जीत दर्ज की। सन्नी चंदीला को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। गांव भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में फायर हंक्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान 219 रन बनाए। फईम खान ने 92 और सन्नी चंदीला ने 69 रन बनाए। ब्रैंड कैटल की ओर से अमन त्रिपाठी व ललित ने दो-दो विकेट लिए। विक्की और मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रैंड कैटल की टीम 80 रन पर आल आउट हो गई। रवि गुप्ता ने सबसे अधिक 14 रन बनाए। फायर हंक्स की ओर से नागेश त्यागी, आनंद व सन्नी चंदीला और सोनू वर्मा ने दो-दो विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार गौरव को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार ललित और सन्नी चंदीला ...