बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- ललिया। ब्लाक मुख्यालय शिवपुरा में फायर स्टेशन बनाए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आगजनी की घटनाओं के समय दमकल की गाड़ियों को जिला मुख्यालय से बुलाना पड़ता है। दूरी ज्यादा होने के कारण जब तक ये वाहन पहुंचते हैं तब तक भारी क्षति हो जाती है। क्षेत्र के राजेश, कृपाराम, अमरनाथ, साधूराम आदि ने बताया कि शिवपुरा बाजार घनी आबादी वाला क्षेत्र है। आए दिन अग्निकांड की घटनाएं होती हैं, ऐसे में यहां फायर स्टेशन बनाया जाना बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...