मुरादाबाद, जुलाई 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कटारमल मस्तल्लीपुर निवासी युवक पीलीभीत के बीसलपुर स्थित फायर स्टेशन पर तैनात था। सिपाही की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बीसलपुर फायर स्टेशन पर एक वर्ष पूर्व कटारमल मस्तलीपुर क्षेत्र के गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र महाश्य सिंह 50 की तैनाती हुई थी। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। देर रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। दमकल कर्मी उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नमिता देवी का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। रविवार की देर रात मनोज का शव गांव पहुंचा तो पुलिस ने सलामी देकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...