रुडकी, मई 31 -- रुड़की के रामनगर इंडस्ट्रीयल एरिया में फायर स्टेशन खोले जाने हैं। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष केतन भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में जिला स्तर पर हुई उद्योग मित्र की बैठक में इसको पास कर राज्य स्तर पर फाइल भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द वहां से सहमति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में फायर स्टेशन उद्यमियों की मांग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...