चम्पावत, अप्रैल 22 -- चम्पावत, संवाददाता। एसपी अजय गणपति ने फायर सीजन को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मासिक अपराध गोष्ठी में उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। विगत माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। चम्पावत पुलिस लाइन में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई। एसपी अजय गणपति ने पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शत प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। फायर सीजन में अग्निशमन अधिकारियों, थाना प्रभारियों को राहत बचाव टीम को तैयार रखने को कहा। पूर्णागिरी मेले भीड़-भाड़, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाने, यातायात व्यवस्था को सुचारू करने, पिकेट, चीता आदि ड्यूटियां लगाने के निर्देश दिए। नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों...