बक्सर, सितम्बर 18 -- बक्सर, हिप्र। आगामी दुर्गापूजा को लेकर शहर में पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। इसको लेकर फायर ब्रिगेड द्वारा अग्नि सुरक्षाव बचाव को लेकर पंडालों का निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। गुरूवार को अनुमंडल अग्निशमालय अधिकारी सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में अग्नि चालक गुलाब चंद्र भारती, अग्निक फंटूश कुमार, माधुरी कुमारी, नीतू कुमारी ने कॉलेज गेट, मुक्तिधाम व नई बाजार मठिया मोड़ स्थित निर्माणाधीन पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा किला मैदान में रामलीला परिसर का भी फायर ब्रिगेड ने जायजा लिया। इस क्रम में फायर सेफ्टी के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। वहीं पूजा पंडालों की ऊंचाई, प्रवेश और निकासी द्वार के मानकों से संबंधित अहम दिशा-निर्देश दिया गया। कहा कि पंडाल में उपयोग होने वाले कपड़ों को अग्निरोधक घोल म...