पौड़ी, फरवरी 17 -- द हंस फाउंडेशन के द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत चयनित वॉलंटियर फायर फाइटरों को वनाग्नि रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को वन अग्नि प्रबंधन व रोकथाम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला वन विभाग परिसर फरसुला में आयोजित की गई। कार्यशाला में जयहरीखाल ब्लाक के 15 गांवों के 80 चयनित फायर फाइटरों को वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि व केंट प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन के द्वारा वनों को आग से बचाने और स्वयं के बचाव के लिये प्रशिक्षण दिया गया। द हंस फाउंडेशन सामुदायिक विकास विशेषज्ञ सतीश बहुगुणा ने वनाग्नि शमन, रोकथाम परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा की परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के साथ मिलकर वनों में लगने वाली आग के प्रति लोगों को जागरूक करना और ग्राम स्तर पर वनाग्नि...