बागेश्वर, दिसम्बर 13 -- गोवा नाइट क्लब में हुए अग्निकांड की घटना के बाद जिले में दमकल विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में सभी पर्यटन स्थलों और सघन व्यावसायिक क्षेत्रों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को फायर सर्विस टीम कपकोट ने बाजार का निरीक्षण किया। कहा कि मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। लीडिंग फायरमैन हयात सिंह राठौर के नेतृत्व में फायर यूनिट द्वारा कपकोट क्षेत्रान्तर्गत होटल, वेडिंग पॉइंट, रेस्टोरेंट, मदिरा की दुकान, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और डिपार्टमेंटल स्टोर्स का अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ संस्थानों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाएं संतोषजनक थीं, जबकि कुछ अन्य स्थानों पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे प्रतिष्ठानों के स्वामियों/...