अल्मोड़ा, मई 1 -- अल्मोड़ा। आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग का अभियान जारी है। इसके तहत अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने लोधिया, पांडेखोला स्थित होटल, निर्माणाधीन क्रिटिकल हेल्थ केयर आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही संस्थानों को यंत्रों को गतिशील स्थिति में रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...