रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर। फायर स्टेशन की टीम ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फायर रिस्क निरीक्षण अभियान चलाया। अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने अनहद इंडस्ट्री, ओम हरनाम एंटरप्राइजेज, स्टैंडर्ड रबर प्रोडक्ट (गदरपुर), किरन फूड्स (किच्छा) और होटल रूद्रा कॉन्टिनेंटल (रुद्रपुर) में सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की। निरीक्षण के दौरान अग्निशमन यंत्रों, आपातकालीन निकास, विद्युत सुरक्षा और स्टाफ की तैयारी का मूल्यांकन किया गया। टीम ने प्रबंधन को आग लगने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदम, प्राथमिक उपकरणों के उपयोग और आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही नियमित फायर ड्रिल कराने पर विशेष जोर दिया गया। ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में कर्मचारी प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दे सकें।...