रुद्रपुर, अगस्त 31 -- रुद्रपुर। बाइक सवार युवकों द्वारा फायर कर्मी से मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फायर स्टेशन रुद्रपुर में तैनात नवल प्रभात पुत्र धनीराम ने बताया कि शनिवार शाम वह सरकारी डाक लेकर लौट रहे थे। गल्ला मंडी तिराहे पर दो बाइक सवार युवकों से मामूली कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाद में वे अपने साथियों के साथ लौटे और गाली-गलौज करते हुए बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...