आगरा, जून 12 -- शहर और घनी बस्तियों के लिए फायर एंबुलेस तैयार कराए जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि आगरा में अनेक स्थानों पर संकरी गलियां, घने बाजार और बस्तियां हैं। यदि फायर एंबुलेंस बन जाएगी तो वह जल्दी ही घटनास्थल पर पहुंचेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, शिव बहादुर सिंह, चरणजीत थापर, राकेश यादव, राजीव अग्रवाल, नैना बंसल, रवि अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रितेश गोयल आदि ने किनारी बाजार की घटना पर दुख जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...