धनबाद, दिसम्बर 29 -- बरोरा। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र अंतर्गत एएमपी कोलियरी के विभागीय पैच में सोमवार को "फायर इन एचईएमएम" विषय पर एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिसमें खदान सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण एवं प्रशिक्षण मुख्य शामिल रहा। मॉक ड्रिल की शुरुआत एक कंट्रोल्ड मैसेज से हुई । जिसमें बताया गया कि शॉवेल संख्या 1200 में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही सभी संबंधित टीमें निर्धारित समय में घटना स्थल पर अविलंब पहुंच गईं। इसके साथ ही फायर टैंकर,एंबुलेंस एवं अतिरिक्त अग्निशामक यंत्र भी घटना स्थल पर पहुंच गया। जिसने त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया। इसके पश्चात विशेषज्ञों द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग का लाइव डेमो भी दिया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशरों और...