फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद। 75वें प्लैटिनम जुबली पीसीके कप के मुकाबले में फायरी डेविल्स ने एजी स्टील्स के खिलाफ 53 रन से जीत दर्ज की। समीर के शानदार बल्लेबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। फायरी डेविल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। अशद खान ने 45, जस्सु बिधूड़ी ने 36 और दीपक बिधूड़ी ने 28 रन बनाए। एजी स्टील्स की ओर से दपर्ण ने तीन और जतिन व अजय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एजी स्टील्स की टीम आठ के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। नितिन वालिया ने 33 और विनय ने 17 रन बनाए। फायरी डेविल्स की ओर से समीर ने तीन, सुनील ने दो और सतीश गर्ग व सोहन बिधूड़ी ने 1-1 विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...