अंबेडकर नगर, जनवरी 29 -- अम्बेडकरनगर। नगर के मेहरोत्रा पेट्रोल पंप के निकट पटाखा व्यापारी के परिवार से विवाद के बाद फायरिंग व लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 25 दिसम्बर की रात ओवरब्रिज के निकट वाहन ओवर टेक के दौरान हुए विवाद में कार सवार युवको ने पटाखा व्यापारी के परिवार के साथ मारपीट की थी। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने उसी दिन देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच फरार चल रहे एक आरोपी छोटू यादव निवासी दरवेशपुर को पुलिस ने मुबारकपुर डौयाडीह नहर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...