मोतिहारी, दिसम्बर 9 -- तुरकौलिया। शहर से सटे मजुराहा फायरिंग रेंज के समीप रघुनाथपुर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर को पकड़ा हैं। पकड़ा गया तस्कर छतौनी थाना के छोटा बरियारपुर के प्रकाश साह के पुत्र राजा कुमार हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर कही बाहर से शराब लाकर इलाके में सप्लाई करने वाला है। सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका सिंह वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए टीम गठित कर फायरिंग रेंज के समीप छापेमारी की। छुपाकर रखे हुए बोरी व कार्टन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। तस्कर राजा कुमार को पकड़ा गया। राजा ने पुलिस को बताया हैं कि कही अन्यत्र जगह से शराब लाकर यहां बेचने वाला था। बेचने के पहले ही वह पकड़ा गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष मिंटू क...