वाराणसी, मई 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। तेंदुई (जंसा) में रविवार को नाली में पानी बहाने के विवाद में मनबढ़ के ललकारने पर हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग की थी। मामले में जंसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हिस्ट्रीशीटर नवनीत सिंह उर्फ राजा, रोहन सिंह उर्फ किशन को गिरफ्तार कर लिया है। पानी बहाने के विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग में रोहन सिंह उर्फ किशन, नवनीत सिंह उर्फ राजा, रौनक सिंह उर्फ बिल्लू के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। पड़ोसी संजय सिंह से विवाद पर मनबढ़ों ने मारपीट की। रोहन के ललकारने पर नवनीत ने फायरिंग की। नवनीत सिंह जंसा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ जंसा थाने में आर्म्स एक्ट, बलवा, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी आदि धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रोहन पर धोखाधड़ी, मारपीट के आरोप में तीन मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर के...