औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- दाउदनगर पुलिस ने केशराड़ी में मारपीट और हवाई फायरिंग मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त केशराड़ी निवासी कुंदन यादव को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। आरोपित पुलिस की निगरानी से बचने के लिए दूसरे के घर में छिपा हुआ था, लेकिन पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी मामले में एक अन्य नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था। केशराड़ी में मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना के बाद ब्रजेश पासवान द्वारा दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई थी। दूसरे पक्ष से अंचला देवी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए अपने पुत्र के साथ मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में भी पुलिस पहले ही एक नामजद आरोपित को ग...