लखनऊ, अक्टूबर 21 -- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की वृंदावन योजना पुलिस चौकी के अंतर्गत रेवतापुर गांव में सोमवार दोपहर विवाद के बाद हुए पथराव और फायरिंग में घायल सोनू यादव की उपचार के दौरान एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य 8 की तलाश जारी है।पीजीआई कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक लाइसेंसी राइफल, दो चले हुए खोखा कारतूस एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष की ओर से अजय यादव, निवासी रेवतापुर, थाना पीजीआई, लखनऊ ने सूचना दी कि वह अपने घर पर खड़ा था तभी अनुज यादव, निवासी रेवतापुर, पुरानी रंजिश को ...