शामली, मई 11 -- घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। गांव तितरवाड़ा निवासी सजीला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि आठ मई की रात करीब साढ़े आठ बजे उसका बेटा सुफियान घर पर थां तभी चार युवक घर में घुस आए और फायरिंग कर दी, जिसमें उसका बेटा टांग में गोली लगने से घायल हो गया। उक्त घटना में रविवार को पुलिस ने अब्दुल वाहिद निवासी गांव तितरवाड़ा को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक पौनिया तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पूर्व में पुलिस नौमान उर्फ सरवेज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...