मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- तुरकौलिया। शंकरसरैया चौक पर 10 दिन पूर्व किराना दुकान का ताला तोड़ने व दुकानदारों पर चोरों द्वारा फायरिंग करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने की खबर को हिन्दुस्तान ने आज प्रमुखता से प्रकाशित किया है, उसके बाद पुलिस ने करवाई की है । विगत 3 दिसंबर की देर रात तीन चोर शंकरसरैया चौक स्थित रुपलाल साह के किराना दुकान का ताला तोड़ चोरी का प्रयास कर रहे थे। ताला तोड़ने की आवाज पर बगल में सो रहे दुकानदार चोर को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगे। तीनो चोर चौक से दक्षिण ओर भागे। अपने बचाव में चोरों ने पिस्टल से फायरिंग की। मामले में4 दिसम्बर को पीड़ित दुकानदार टीकैता तेलिया पट्टी के रुपलाल साह ने आवेदन थाना में दिया था। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर जांच की ...