आरा, अगस्त 10 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया पुलिस ने फायरिंग मामले में छापेमारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष आदित्य कुमार को गुप्त सूचना मिली कि फायरिंग का आरोपित घर पर छिपा है। पुलिस ने छापेमारी कर जमुआ गांव निवासी गुड्डु यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूर्व में बगही गांव में हुई फायरिंग मामले में नामजद गुड्डू यादव काफी दिनों से फरार चल रहा था। पकड़े गये आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...