समस्तीपुर, जुलाई 23 -- चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने एसआई अन्नू सिंह व सब्बीर खान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मदनपुर में छापेमारी कर फायरिंग मामले में एक नामजद आरोपी सहित तीन को घर से गिरफ्तार कर थाने लाया। जिसमे एक नाबालिक सहित दो को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।पुलिस के अनुसार मदनपुर गांव में बीते रविवार की शाम दो पक्षों में आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई थी।मामले को लेकर मनोज कुमार बैठा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 6 को नामजद आरोपी बनाया था। जिसमें फायरिंग करने का आरोप लगाया था। गिरफ्तार आरोपी मदनपुर वार्ड 2 का कमलेश शर्मा बताया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...