दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा, संवाद सूत्र। भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुरिया-लोआम पथ में ठकुरनिया पोखर के पास फायर सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर में गत गुरुवार को जमीन विवाद में हुई तोड़फोड़ एवं फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली प्राथमिकी संस्थान के निदेशक गौरपुर लोआम निवासी मो. रहबर बेदार ने आठ नामजद एवं 25 से 30 अज्ञात पर करायी है। इसमें आरोप लगाया है कि मुरिया गांव के मो. सद्दाम बॉस, मो. नेमतुल्लाह, मो. राजा, ईद मोहम्मद, मो. सज्जाद, लोआम गांव के मो. इंतेजार नबी, अंधरी के मो. साकिब व अदलपुर के मो. इरशाद सहित 25 से 30 लोग दो जेसीबी के साथ संस्थान के भवन को जबरन तोड़ने के लिए पहुंचे। उन लोगों ने फायरिंग करते हुए संस्थान में रह रहे छात्रों को बाहर निकाल दिया। संस्थान के भवन को तोड़ते हुए कार्यालय में लूटप...