बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बरौनी। जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी रेलवे स्टैंड से रेलवे मार्केट के बीच शुक्रवार को दिन के लगभग एक बजे हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। विदित हो कि शुक्रवार को तीन बाइक पर सवार लगभग आधे दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इससे बाजार सहित आसपास के इलाकों में लोगों के बीच सनसनी फैल गयी थी। जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...