गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अप्रैल महीने में हुई कहासुनी और गोलीबारी की घटना के चौथे और मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान समीर उर्फ समीम निवासी लोनी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में गोली चलाने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। 15 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 2:15 तड़के शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलेनियम सिटी सेंटर के पास पराठे खाने गया था। वहां पहले से बैठी एक वैगनआर कार में सवार चार व्यक्तियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ने पर वैगनआर सवार लोगों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकी दी। शिकायतकर्ता और उसके साथी वहां से चले गए, तो वैगनआर सवारों ने उनका पीछा किया। सेक्टर-44 में ठेके के पास उन्होंने शिकायतकर्ता की कार के आगे अपनी कार...